बिजली हड़लात में शामिल 51 एसएसओ को किया बर्खास्त
By -
Thursday, April 13, 20231 minute read
0
वाराणसी। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर 17 से 19 मार्च के बीच हुई हड़ताल में शामिल 51 एसएसओ (सब स्टेशन ऑपरेटर) को बर्खास्त कर दिया गया है। बुधवार को सभी एसएसओ को सेवा समाप्ति की नोटिस थमा दी गई। उनकी जगह उपकेंद्रों पर हेल्पर में काम कर रहे आईटीआई होल्डरों की नियुक्ति की गई है।
Tags: