आजमगढ़ : 7 अप्रैल को नहीं चलेंगे इन सड़क मार्गों पर वाहन

Youth India Times
By -
0

सीएम योगी और गृहमृत्री के कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक एडवाईजरी जारी
आजमगढ़। गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 7 अप्रैल को जनपद आगमन को लेकर प्रातः 08.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवाईजरी जारी की गयी।
(क) भारी वाहन ट्रक, डी0सी0एम0,ट्रेलर के लिए रूट व्यवस्था-
1. वाराणसी व जौनपुर रूट से अम्बेडकर नगर फैजाबाद की तरफ जाने वाले सभी भारी वाहन मुहम्मदपुर तिराहा से फरिहा निजामाबाद तहबरपुर मंदूरी होकर अपने गंतव्य को जायेगें ।
2.अम्बेडकनगर फैजाबाद की तरफ से आने वाले वाहन जिनको वाराणसी जौनपुर को जाना है ये वड़े वाहन मंदूरी से दाहिने मुड़कर तहबरपुर निजामाबाद फरिहा होकर अपने गंतव्य को जायेगे ।
3. गोरखपुर दोहरीघाट जीयनपुर से आने वाले सभी बड़े वाहन जिनको आजमगढ़ आना है ये वाहन जीयनपुर से मुवारकपुर सठियांव चौराहा से होकर अपने अपने गंतव्य को जायेगे ।
4. आजमगढ़ से जीयनपुर, दोहरीघाट गोरखपुर को जाने वाले सभी बडे वाहन नरौली बैठौली सठियाव चौराहा से मुवारकपुर जीयनपुर होकर अपने गंतव्य को जायेगें ।
5. मऊ बलिया के तरफ आने वाले वाहन जिनको अम्बेडकनगर फैजाबाद लखनऊ जाना है ये वाहन सठियांव पुर्वाचल एक्सप्रसवे अन्डर पास के बगल वाले मार्ग से होते हुए सेहदा आयेगें व सेहदा से मंदूरी होकर अपने गंतव्य को जायेगें ।
6. लखनऊ फैजाबाद अम्बेडकरनगर से आने वाले वाहन जिनको मऊ बलिया को जाने है ये वाहन सेहदा पुर्वाचल एक्सप्रेसवे अन्डर पास के बगल वाले मार्ग से सठियांव पुर्वाचल एक्सप्रेसवे अन्डर पास आकर मऊ बलिया को जायेगें ।
(ख) रोडवेज बस व प्राईवेट बसो के लिए रूट व्यवस्था-
1. आजमगढ़ डिपो से गोरखपुर को जाने वाली रोडवेज बस व प्राईवेट बसे नरौली से हाइड्रिल बैठौली हाफिजपुर जीयनपुर होकर अपने गंतव्य को जायेगें ।
2. गोरखपुर, दोहरीघाट की तरफ से आजमगढ़ आने वाले रोडवेज बस व प्राईवेट बसे हाफिजपुर चौराहा से बैठौली नरौली होकर रोडवेज डिपो आयेगीं ।
(ग) अन्य रूट व्यवस्था
(01) जुनैदगंज चौराहा से बिलरियागंज मार्ग पर श्रीनगर सियरहा (पुर्वाचल एक्सप्रसवे अन्डर पास) तक सभी प्रकार के चार पहिया वाहनो का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा । केवल कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहन आयेगें व जायेगें।
(02) बिलरियागंज से आजमगढ़ आने वाले वाहन श्रीनगर सियरहा (पुर्वाचल एक्सप्रसवे अन्डर पास) से दाहिने मुड़कर सेहदा (कन्धरापुर) आयेगें तथा सेहदा से भवरनाथ आकर अपने गंतव्य को जायेगें।
(03) आजमगढ़ से बिलरियागंज जाने वाले सभी वाहन भवरनाथ से सेहदा पुर्वाचल एक्सप्रसवे अन्डर पास से दाहिने मुड़कर श्रीनगर सियरहा (पुर्वाचल एक्सप्रसवे अन्डर पास) होकर अपने गंतव्य को जायेगे ।
(04) भवरनाथ चौराहा से हाफिजपुर चौराहा तक सभी बड़े वाहनो का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा , कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहन ही आयेगें व जायेगें ।
(घ) कार्यक्रम स्थल पर आने वाले वाहनो का थानावार रूट व्यवस्था-
1.थाना बिलरियागंज, रौनापार, महाराजगंज क्षेत्र के कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहन बिलरियागंज बाजार होते हुए श्रीनगर सियरहा पूर्वाचल एक्सप्रेसवे अन्डर पास से तथा जीयनपुर के तरफ से आने वाले वाहन विजरवा से श्रीनगर सियरहा होते हुए कार्यक्रम स्थल तक जायेगें ।
2. थाना अतरौलिया कप्तानगंज, निजामाबाद तहबरपुर, कन्धरापुर क्षेत्र के कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहन भवरनाथ से जुनैदगंज से कार्यक्रम स्थल नामदारपुर जायेगें ।
3. थाना मुवारकपुर, जहानागंज, सिधारी, कोतवाली क्षेत्र के कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहन बैठौली हाफिजपुर से दाहिने मुड़कर जीयनपुर मार्ग पर 03 किमी0 चलकर बिजरवां पूर्वाचल एक्सप्रेसवे अन्डर पास से बाये मुड़कर करीब 01 किमी0 चलकर पुनः बिलरियागंज जुनैदगंज मार्ग पर 02 किमी0 चलकर कार्यक्रम स्थल नामदारपुर जायेगें ।
4. थाना मेहनगर मेहनाजपुर तरवां जहानागंज क्षेत्र के कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहन छतवारा हाइड्रिल बैठौली हाफिजपुर से दाहिने मुड़कर जीयनपुर मार्ग पर 03 किमी0 चलकर बिजरवां पूर्वाचल एक्सप्रेसवे अन्डर पास से बाये मुड़कर करीब 01 किमी0 चलकर पुनः बिलरियागंज जुनैदगंज मार्ग पर 02 किमी0 चलकर कार्यक्रम स्थल नामदारपुर जायेगें ।
5. थाना देवगांव, गम्भीरपुर, बरदह, दीदारगंज, पवई, फुलपुर, सरायमीर, रानी की सराय क्षेत्र के कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहन सेमरहा (थाना क्षेत्र रानी की सराय) अन्डर पास से वाराणसी से लखनऊ जाने वाले बाई पास पर चढ़ कर भवरनाथ होते हुए जुनैदगंज से कार्यक्रम स्थल नामदारपुर जायेगें ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)