आजमगढ़ : फरार चल रहे अभियुक्त के घर 82 की नोटिस चस्पा
By -Youth India Times
Wednesday, April 05, 2023
0
लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में है वांछित आजमगढ़। बरदह क्षेत्र के भूलनडीह गांव में बुधवार को न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने फरार चल रहे अभियुक्त के मुनादी की कार्रवाई की। लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में अभियुक्त मिंटू यादव वांछित चल रहा है। कोर्ट के आदेश पर उप निरीक्षक कमला सिंह यादव, जुबेहर अहमद सहित अन्य पुलिस कर्मी बुधवार को आरोपी के घर पहुंचे। मिंटू यादव के मकान पर धारा 82 की नोटिस चस्पा की गई। पुलिस ने गांव में डुगडुगी पिटवाई। जल्द हजिर न होने पर आगे की कार्रवाई की चेतवानी दी।