आजमगढ़ : 9 पर मुकदमा दर्ज, 15 का काटा गया विद्युत कनेक्शन
By -Youth India Times
Tuesday, April 11, 2023
0
रिपोर्ट-आरपी सिंह आजमगढ़। पुलिस प्रवर्तन दल व अवर अभिंयता फुलपुर की सयुक्त टीम द्वारा बिद्युत बकायेदारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया, वहीं 15 उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई की गयी। स्थानीय विद्युत उपखण्ड कार्यालय अंतर्गत गांवों में पुलिस प्रवर्तन दल व अवर अभियंता टाउन व ग्रामीण विद्युत कर्मियों की सयुक्त टीम बनाकर सुबह आठ बजे से बकायेदारों, कटिया कनेक्शन द्वारा विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान में ग्रामीण अंचल बूढ़ापुर बदल, मेज़वा, झकहा सहित टाउन में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें गांव सहित नगर में आठ उपभोक्ताआें को विद्युत विच्छेदन के बाद भी चोरी से बिजली का उपयोग करते पाये जाने पर उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया। वहीं बूढ़ापुर बदल गांव में केबल बाईपास के माध्यम से विद्युत चोरी कर रहे यादवेंद्र यादव के खिलाफ 135की धारा में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। शेष पन्द्रह बकायेदारों के बकाया पाए जाने पर विद्युत खम्भे से विद्युत विच्छेदन किया गया। इस अवसर पर अब्दुल जब्बार खान, पुलिस इस्पेक्टर विद्युत आरके भारती, सर्वेश कुमार सिंह, अभियन्ता निखिल शेखर सिह, मनीष कुमार, प्रशांत कुमार, आशीष पाल, देवीश्याम, राजकुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।