सपा ने 9 नगर पालिका अध्यक्ष पदों के प्रत्याशियों की किया घोषणा
By -
Sunday, April 16, 20232 minute read
0
लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने रविवार को अपने दो और मेयर प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. पार्टी ने मुरादाबाद और झांसी सीट पर अपने मेयर प्रत्याशी का एलान किया है. इसके अलावा पार्टी ने नौ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों का एलान किया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने इस संबंध में चिट्ठी जारी कर जानकारी दी है. पार्टी के ओर से मेयर और नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के अलावा मैनपुरी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भी उम्मीदवार का एलान किया गया है. पार्टी ने मुरादाबाद मेयर सीट से रईस उद्दीन और झांसी मेयर सीट से सतीश जतारिया को अपना मेयर प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा बलिया से लक्ष्मण गुप्ता, फतेहपुर से राजकुमार मौर्या, तिलहर से लाल बाबू, कुंदरकी से शमीना खातून, कन्नौज से याशमीन, हरदोई से रामजान गुप्ता, शाहजहांपुर से अर्चना राजपूत, रायबरेली से पारस सोनकर और लहरपुर से कैशर जहां को अपना नगर पालिका परिषद का उम्मीदवार बनाया है.
Tags: