जलकर हुई खाक आजमगढ़। बरदह कस्बा स्थित एक इंटर कालेज के मैदान में खड़ी किराये की स्कूल बस में रविवार की रात संदिग्धावस्था में आग लग गई। जब तक लोगों को इसकी जानकारी होती और आग बुझाने का प्रयास शुरू होता तब तक बस पूरी तरह से जल कर खाक हो गई। किन कारणों से स्कूल बस में आग लगी यह ज्ञात नहीं हो सका है। देर शाम तक इस बाबत कोई तहरीर भी थाने पर नहीं दी गई थी।