जहानागंज में हुए ऑटो रिक्शा चालक हत्याकांड का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल ने बताया कि जमीन विवाद में मृतक के चाचा ने ही उसकी हत्या करवाई। चाचा अवधेश ने उसकी हत्या के लिए तीन लाख रुपये की सुपारी दी थी। बीती शाम पुलिस ने मृतक के चाचा अवधेश गुप्ता पुत्र दीनदयाल गुप्ता साकिन फरीदाबाद थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ और प्रवीण राय उर्फ डिम्पल पुत्र स्व0 बैजनाथ राय निवासी केरमा थाना मुबारकपुर को हिरासत में ले लिया। आज सुबह जहानागंज पुलिस द्वारा ऑटो रिक्शा चालक की हत्या करने वाले अभियुक्त अफजल पुत्र नजीर साकिन बरहदपुर थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ उम्र 45 वर्ष को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल ने बताया कि पूछताछ में अफजल ने यह बात स्वीकार किया कि मेरे मित्र प्रवीण राय उर्फ डिम्पल पुत्र स्व0 बैजनाथ राय निवासी केरमा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा सुनील गुप्ता पुत्र रामनरायन निवासी फरीदाबाद थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ की हत्या करने हेतु कई बार कहा था।
प्रवीण राय द्वारा सुनील गुप्ता की हत्या करने के लिए सुनील गुप्ता के चाचा अवधेश गुप्ता पुत्र दीनदयाल गुप्ता साकिन फरीदाबाद थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ से लगभग ढाई माह पहले तीन लाख रुपया सुपारी के तौर पर लिया था, जिसमें से एक लाख रुपया मुझे देने के लिए कहा था । वह मुझे एक लाख रुपये में से अस्सी हजार रुपये दे चुका था।