रिपोर्ट : वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला' आजमगढ़। मुबारकपुर थाने की पुलिस ने रविवार की सुबह क्षेत्र के भटौरा फखरुद्दीनपुर हाईवे अंडरपास पुल के नीचे टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर को असलहे के साथ धर दबोचा। बताते हैं कि रविवार की सुबह मुबारकपुर थाने के सठियांव चौकी प्रभारी रामकृष्ण सिंह एवं लोहरा चौकी प्रभारी अखिलेश कुमार चौबे सठियांव टोल प्लाजा के पास मौजूद थे। इसी दौरान उन्हें जरिए मुखबीर सूचना मिली की भटौरा फखरुद्दीनपुर अंडरपास के समीप एक टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर असलहे के साथ मौजूद है। पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और बताए गए स्थान पर दबिश देकर मुखबीर द्वारा बताई गई हुलिया के आधार पर वहां मौजूद युवक को अपनी गिरफ्त में ले लिया तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से 12 बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया है पकड़ा गया मृत्युंजय यादव पुत्र कोमल यादव क्षेत्र के खुझिया गांव का निवासी बताया गया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए अपराधी के खिलाफ हत्या व जानलेवा हमला समेत लगभग डेढ़ दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं।