Azamgarh : सात अप्रैल को आजमगढ़ आएंगे सीएम योगी और गृहमंत्री अमित शाह

Youth India Times
By -
0

जानिए किन-किन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
Azam-garh. दूसरी बार प्रदेश में सरकार बनने के बाद गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ का सात अप्रैल को जनपद आगमन हो रहा है। इस दौरान उनके द्वारा जहां जनसभा को संबोधित किया जाएगा वही हरिहर संगीत महाविद्यालय की आधार शिला रखी जाएगी। देश में संगीत के जरिए अपनी अलग पहचान बनाने वाले हरिहरपुर संगीत घराने को शायद ही कोई ऐसा हो न जानता हो। लोकसभा उपचुनाव में जीत मिलने के बाद जनता का आभार व्यक्त करने आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरिहरपुर गांव में संगीत महाविद्यालय की स्थापना की घोषणा की थी। उनकी इस घोषणा के बाद जिला प्रशासन जमीन की तलाश में जुटा हुआ था। जमीन की तलाश पूरी होने के बाद अब सात अप्रैल को गृहमंत्री अमित शाह के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ इस संगीत महाविद्यालय की आधार शिला रखने के लिए जनपद आ रहे हैं। इस दौरान उनके द्वारा जनसभा को भी संबोधित किया जाएगा। दोनों नेताओं के जनपद आगमन की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक कर योजना बनानी शुरू कर दी गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)