आजमगढ़ : हरिश्चन्द्र यादव आक्टा के निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुने गये
By -
Sunday, April 16, 20231 minute read
0
आजमगढ़। इलाहाबाद विश्वविद्यालय संघटक महाविद्यालय शिक्षक संघ (आक्टा) के चुनाव में आजमगढ़ के बूढनपुर एकडंगी गांव निवासी सहायक प्राध्यापक डा हरिश्चन्द्र यादव के निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुने जाने पर गृह जनपद में हर्ष की लहर व्याप्त है। लगातार इन्हें और इनके परिजनों को बधाई देने का क्रम जारी है।
Tags: