मऊ : मोहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत से कांग्रेस ने उतारा अपना प्रत्याशी
By -Youth India Times
Saturday, April 22, 2023
0
रिपोर्ट-संजीव राय मऊ। जनपद मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत से कांग्रेसी अनवरी खातून को अपना प्रत्याशी बनाया है । अब तक मोहम्मदाबाद गोहना तहसील के अंतर्गत अध्यक्ष पद के लिए मोहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत से 4 प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं। वही वलीदपुर से 7 प्रत्याशी तथा चिरैयाकोट से 3 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया जा चुका है । मोहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत से बसपा ने इंदु देवी पर विश्वास जताया है तथा कांग्रेस द्वारा अनवरी खातून को अपना प्रत्याशी बनाया है । शेष दो निर्दल प्रत्याशी ने अपना नामांकन करा चुके हैं। अभी नगर निकाय की नामांकन की तिथि सोमवार तक होनी है । अब यह देखना है कि किस नगर पंचायत में कितने अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया जाता है।