मऊ : एकलव्य क्रीड़ा कोष से आर्थिक सहायता पाने हेतु खिलाड़ी करें आवेदन
By -Youth India Times
Tuesday, April 11, 2023
0
रिपोर्ट : मुरली मनोहर पांडेय मऊ। जिला क्रीड़ाधिकारी मुकेश कुमार सब्बरवाल ने बताया कि उदीयमान एवं उत्कृष्ट खिलाड़ियों का प्रोत्साहन तथा संवर्धन हेतु खेल विभाग द्वारा खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता दिये जाने हेतु एकलव्य क्रीड़ा कोष का गठन किया गया है। जिसके अन्तर्गत खिलाड़ियों को रू0 5.00 लाख तक की धनराशि की आर्थिक सहायता दी जाती है। वित्तीय सहायता/फेलोशिप नियम-9 के प्रावधानों के अध्यधीन एकलव्य क्रीड़ा कोष के अन्तर्गत वित्तीय सहायता/फेलोशिप निम्न मामलों में दिये जा सकेंगे। सम्बद्धता प्राप्त खेल संघों द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं/चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने हेतु। मान्यता प्राप्त खेलों के प्रशिक्षण हेतु ख्याति प्राप्त प्रशिक्षक से देश एवं विदेश में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु।उपरोक्त दोनों बिन्दुओं के निमित्त यात्रा करने, शुल्क, भोजन एवं आवास (सम्बन्धित संस्था द्वारा निर्धारित शुल्क) पर होने वाला व्यय। योजना से आच्छादित उदीयमान एवं पदक विजेता खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिता एवं प्रशिक्षण के दौरान लगने वाली चोट के उपचार हेतु। प्रदेश के ऐसे खिलाड़ी जो खेल प्रशिक्षण हेतु किसी अन्य कार्यक्रम के तहत प्रयोजन से लम्बी अवधि से विदेष में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हों तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगितओं (ओलम्पिक गेम्स, कामनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, एफ्रोएशियन गेम्स, वर्ल्ड चैम्पियनशिप/वर्ल्डकप, सैफ गेम्स) में देष का प्रतिनिधित्व प्रदेश की ओर से कर रहे हों उनके प्रयोजन की अवधि समाप्त हो गयी हो तो उनके प्रशिक्षण के लिए 01 से 03 वर्ष तक वास्तविक व्यय के आधार पर धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी। प्रदेश में संचालित स्पोर्ट्स कालेज, आवासीय क्रीड़ा छात्रावास एवं सम्बद्धता प्राप्त खेल संघों द्वारा आयोजित राष्ट्रीय चैम्पियनषिप में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले एवं उत्कृश्ट प्रदर्षन करने वाले खिलाड़ियों (उत्कृश्ट का आषय यह है कि राश्ट्रीय चैम्पियनषिप में चौथे से छठे स्थान तक या भारतीय प्रषिक्षण षिविर में चयनित) को विदेषीय प्रषिक्षकों द्वारा उच्च स्तरीय प्रषिक्षण प्राप्त करने हेतु वित्तीय सहायता/फेलोषिप प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता/फेलोषिप उत्तर प्रदेष के मूल निवासी एवं उत्तर प्रदेष की ओर से सम्बद्धता प्राप्त खेल संघों द्वारा आयोजित होने वाली अन्तर्राश्ट्रीय प्रतियोगिताओं/राश्ट्रीय चैम्पियनषिप में प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को ही उपलब्ध कराया जायेगा। आर्थिक सहायता के रूप में उपलब्ध करायी जा रही धनराषि तभी तक अनुमन्य करायी जायेगी जब तक वह उ0प्र0 अथवा भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। आर्थिक सहायता/फेलोशिप की धनराशि तीन किस्तों में उपलब्ध करायी जायेगी। जनपद मऊ के जो भी खिलाड़ी उपरोक्तानुसार आवेदन करना चाहते हैं, जिला खेल कार्यालय, मऊ से किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदन फार्म प्राप्त सकते हैं। इच्छुक खिलाड़ी अपना आवेदन पत्र सम्बन्धित प्रदेशीय खेल संघ से संस्तुति कराकर समस्त संलग्नकों सहित अविलम्ब इस कार्यालय में जमा करें, ताकि उनका आवेदन पत्र समय से खेल निदेशालय प्रेषित किया जा सकेे।अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्यदिवस में जिला खेल कार्यालय,स्पोर्ट्स स्टेडियम,मऊ़ में सम्पर्क कर सकते हैं।