आजमगढ़ : भाजपा नेता सहजानंद राय ने रैली को सफल बनाने की किया अपील
By -Youth India Times
Friday, April 07, 20231 minute read
0
रिपोर्ट : दिनेश पांडेय आजमगढ़। भाजपा नेता सहजानंद राय ने दर्जनों गांव से आए लोगों से कहा कि गृह मंत्री व मुख्यमंत्री के रैली को सफल बनाएं। उन्होंने बताया कि इस दौरान अरबों की परियोजना का उद्घाटन और आधारशिला रखी जाएगी। गोरखपुर से आजमगढ़ जाते हुए लाटघाट बाजार में दिनेश पांडेय के आवास पर आए हुए ग्रामीणों व पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता किया। कहा कि 7 अप्रैल को अमित शाह गृह मंत्री भारत सरकार, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ जनपद को अरबों रुपए का सौगात देंगे। भारतीय जनता पार्टी गांव से लेकर शहर तक सुशासन सुव्यवस्था सुविचार लोगों में विश्वास बढ़ता जा रहा है। आजमगढ़ में भारतीय जनता पार्टी काफी विकास करने का काम कर रही है । एक-एक कार्यकर्ता का सम्मान होगा। यह त्याग निष्ठा और समर्पण का संगठन है। सगड़ी विधानसभा के महुला, दाम महुला, बैजा बारी, बनकटिया, सोहराभार, सुरैना, मोहम्मदपुर, तरौका ,जमसर, लुचुई, गड़ेरुवा, बेलकुंडा ,बरडीहा, आदि दर्जनों गांव के युवक पहुंचे। रामाश्रय राय सभापति, राम अवध मौर्य पूर्व सभापति, श्रद्धेंद्र राय भुट्टन,राम बचन यादव संघ सभापति, परशुराम यादव , सरजू राय, सारथी निषाद ,दिनेश कुमार पांडेय, दुर्गेश राय, रासबिहारी राय, अभिमन्यु राय ,अमित राय, रौनक राय, भोला कुमार ,पियूष राय,दीपक कुमार,वाशिफ अली,आदि।