एनकाउंटर की खबर सुनते ही कोर्ट में फूट-फूटकर रोया माफिया अतीक अहमद, सीएम योगी जिन्दाबाद के लगे नारे
By -Youth India Times
Thursday, April 13, 20231 minute read
0
लखनऊ। बेटे असद के एनकाउंटर की खबर सुनते ही माफिया अतीक अहमद कोर्ट रूम में फूट फूटकर रोने लगा। अतीक खुद को नहीं संभाल पा रहा। अतीक जमीन पर बैठ गया। कोर्ट में योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे लगे। माफिया अतीक को लेकर कोर्ट के बाहर वकीलों का हंगामा जारी है। पुलिस ने दोनों की 14 दिन की रिमांड मांगी है। कोर्ट में पुलिस ने दलील दी कि हत्याकांड में पूछताछ करना जरूरी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनावी के दौरान कठघरे में खड़े माफिया अतीक अहमद का गला सूख गया। इस वजह से माफिया ने पानी मांगा। कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। कुछ देर में अदालत अपना फैसला सुनाएगी।
बताते चलें कि आज उमेश पाल हत्याकांड में फ़रार माफ़िया अतीक़ अतीक के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया. दोनों पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था. इनका एनकांउटर झांसी में किया गया. एसटीएफ के दावा है कि इनके पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं. इस एनकाउंटर के संबंध में यूपी पुलिस ने जानकारी दी कि असद पुत्र अतीक अहमद और गुलाम पुत्र मकसूदन, दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे. इन दोनों ने आरोपियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था. झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए गए. दोनों के पास से विदेशी कई हथियार बरामद किए गए है.