अपने ही विभाग के पुलिसकर्मियों द्वारा त्रस्त व परेशान है मुख्य आरक्षी
By -Youth India Times
Monday, April 03, 20231 minute read
0
इंसाफ के लिए खा रहा दर-दर की ठोकरें मऊ। जनपद मऊ थाना घोसी के ग्राम भीरा निवासी मुख्य आरक्षी सलाउद्दीन खान अपने ही विभाग के पुलिस कर्मियों द्वारा त्रस्त व परेशान हैं । अपने ही जमीन पर मकान जो भाइयों के बंटवारे के बाद मिला है, दो कमरा बनवा अपनी बड़ी बेटी की शादी जो तय हो चुकी है उसके तैयारी में हैं। मगर बार-बार पीआरबी पुलिस और जनपद मऊ के घोसी पुलिस इनके साथ इंसाफ नहीं कर पा रही है। विगत 30 वर्षों से पुलिस की सेवा में अपना योगदान देने वाले इस मुख्य आरक्षी की दशा व बच्चे रोज परेशान और हलकान रहते हैं। बताया जाता है यह वर्तमान में जनपद कुशीनगर में तैनात हैं, जो अपनी पुश्तैनी मकान के बंटवारे में मिले हिस्से को जीर्णोद्धार करवा रहे हैं। उसे पुलिस बिना किसी स्थगन आदेश व सक्षम न्यायालय के आदेश के बगैर बार-बार मजदूर व राजगीरों को भगा काम बंद करा देती है, बहुत पीड़ा है। जिस यूपी पुलिस में कार्यरत मुख्य आरक्षी पुलिस विभाग जैसे कर्तव्यनिष्ठा विभाग में लोगों को इंसाफ दिलाने वाला आज खुद इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है। सनद रहे उनके भाई की पत्नी उन्हें तबाह बर्बाद करने के लिए बार-बार पुलिस विभाग में झूठा फोन का करना और आना जाना जारी रखती है।