सपा ने किया मेयर के पहले प्रत्याशी का ऐलान

Youth India Times
By -
0

सीएम योगी की सिटी से यह भोजपुरी अभिनेत्री ठोकेगी ताल
लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने यूपी निकाय चुनाव में मेयर पद के लिए अपने पहले प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर से भोजपुरी अभिनेत्री काजल निषाद को मैदान में उतारा गया है। इसके पहले 2022 के विधानसभा चुनाव में भी सपा ने काजल को गोरखपुर की कैम्पियरगंज सीट से मैदान में उतारा था। भोजपुरी फिल्मों में अभिनय से अपनी पहचान बनाने वाली काजल ने साल-2012 में भी विधानसभा का चुनाव लड़ा था। तब वह कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरी थीं। सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली काजल को 2022 के विधानसभा चुनाव में कैम्पियरगंज सीट पर 79376 वोट मिले थे। इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के पुत्र और यूपी सरकार में मंत्री रहे बीजेपी प्रत्याशी फतेहबहादुर सिंह को 42 हजार मतों से जीत मिली थी। इसके पहले 2012 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर गोरखपुर ग्रामीण से चुनाव लड़ चुकीं काजल निषाद 9.38 फीसदी वोट पाकर चौथे स्थान पर रही थीं। तब भाजपा के टिकट पर 31.31 फीसदी वोट पाकर विजय बहादुर यादव चुनाव जीत विधायक बने थे। बाद में विजय बहादुर सपा में शामिल हो गए थे। काजल निषाद पिछले लम्बे समय से समाजवादी पार्टी में सक्रिय हैं। अब पार्टी की ओर से उन्हें सीएम योगी के शहर गोरखपुर में मेयर पद का उम्मीदवार बनाया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)