मऊ : तेज रफ्तार बाइक के धक्के से युवक की मौत, सडक पर शव को रखकर लगाया जाम
By -Youth India Times
Tuesday, April 04, 2023
0
रिपोर्ट-संजीव राय मऊ। घोसी कोतवाली अन्तर्गत मझवारा क्षेत्र की ग्राम सभा सेमरी जमालपुर के पास मधुबन शहीद मार्ग पर सोमवार की देर शाम करीब 8 बजे तेज रफ्तार बाइक सवार ने पैदल जा रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक के सिर में गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया व बाइक को कब्जे में ले लिया। कोतवाली घोसी क्षेत्र के सेमरी जमालपुर निवासी धर्मेन्द्र राजभर उम्र 22 पुत्र स्व जितेन्द्र राजभर पिता की मौत के बाद ननिहाल में ही अपनी माता व भाई बहन के साथ रहता था। मृतक के पिता सेमरी जमालपुर में ससुराल में नेवासा पर मकान बनाकर रहते थे। कुछ वर्ष पूर्व उनकी मृत्यु हो गई थी। सोमवार की देर शाम करीब 8 बजे धर्मेन्द्र राजभर सरवानपुर रोड की तरफ से अपने घर की ओर जा रहा था। मधुबन शहीद मार्ग पर सेमरी जमालपुर यूनियन बैंक की शाखा के आगे सडक पार कर रहा था कि मझवारा की तरफ से तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उक्त युवक सडक पर गिर गया। बाइक सवार युवक अपना वाहन छोडकर फरार हो गया। टक्कर की आवाज सुनकर आस पास के ग्रामीण मौके पर दौड़े और गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर के बाद उसके परिवार में चीख पुकार मच गई मां, भाई व बहन का रोते रोते बुरा हाल हो गया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव उसके घर पहुंचा तो लोगों ने उसके शव को सडक पर रखकर जाम कर दिया। मौके पर घोसी कोतवाल अनिल चंद तिवारी चौकी इंचार्ज मझवारा संजय सिंह पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर कर जाम खुलवाया।