आजमगढ़ : यूपी बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक पाने पर छात्रों का किया गया सम्मान
By -Youth India Times
Thursday, April 27, 2023
0
आज़मगढ़। खण्ड शिक्षा क्षेत्र पल्हनी अंतर्गत सेहदा स्थित श्री दुर्गा जी इण्टर कालेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें यूपी बोर्ड परीक्षा में बारहवीं और दसवीं कक्षा में कालेज में सर्वोकृष्ट प्रदर्शन करने पर उन्हें मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय का परीक्षा फल घोषित होने पर हाईस्कूल के और इण्टर के तीन तीन छात्रों को उत्कृष्ट अंक लाने पर विद्यालय परिवार के तरफ से सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा आयोजित परीक्षा इण्टर के कुल 159 छात्रों में प्रतिभाग किया था जिसमें प्रशांत प्रजापति, शैलेश मौर्य व रामविलास यादव ने विद्यालय सर्वोकृष्ट प्रदर्शन किया वही हाईस्कूल परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले 118 छात्रों में से राज शेखर यादव, प्रिया यादव व ओमकार यादव ने बेहतर प्रदर्शन कर कालेज के नाम रौशन किया है। इसलिए विद्यालय परिवार ने उन्हें सम्मानित किया। पल्हनी क्षेत्र के श्री दुर्गा जी इण्टर कालेज के इण्टर मीडिएट छात्र व हाईस्कूल के छात्र का अंक विद्यालय में सबसे अधिक अंक पाने वाले क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे कुल आधा दर्जन छात्रों को सम्मानित किया गया। बता दें कि इण्टर मीडिएट परीक्षा में प्रशांत प्रजापति 92.8 प्रतिशत हाशिल कर प्रथम स्थान, शैलेश मौर्य 92.6 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय स्थान व श्रीकेश यादव 92.2 प्रतिशत पाकर तृतीय स्थान पाने का गौरव प्राप्त किया। इसी प्रकार हाईस्कूल परीक्षा में राज शेखर यादव 94.33 अंक पाकर प्रथम स्थान, प्रिया यादव 93.67 प्रतिशत पाकर द्वितीय तो वही आदित्य यादव 93.67 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय तृतीय स्थान पर रहे। प्रबन्धक राम नयन यादव ने कहा कि विद्यालय का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। जिन छात्रों ने अच्छे अंक पाकर परीक्षा पास किया हैं वे बधाई के पात्र हैं उन्हें मैं आशीर्वाद देता हूँ कि आगे चलकर भविष्य में सफलता की सीढ़ियां चढ़कर वे अपने लक्ष्य को पा लें। होनहार छात्रों ने विद्यालय का मस्तक ऊंचा किया हैं वही समाज, परिवार, क्षेत्र का मान सम्मानित बढ़ाया हैं । इस अवसर पर प्रबंधक राम नयन यादव, प्रधानाचार्य दिनेश यादव, लालजी, राम मयन, राजन आदि लोग शामिल रहे।