आजमगढ़ : यूपी बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक पाने पर छात्रों का किया गया सम्मान
By -
Thursday, April 27, 20232 minute read
0
आज़मगढ़। खण्ड शिक्षा क्षेत्र पल्हनी अंतर्गत सेहदा स्थित श्री दुर्गा जी इण्टर कालेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें यूपी बोर्ड परीक्षा में बारहवीं और दसवीं कक्षा में कालेज में सर्वोकृष्ट प्रदर्शन करने पर उन्हें मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय का परीक्षा फल घोषित होने पर हाईस्कूल के और इण्टर के तीन तीन छात्रों को उत्कृष्ट अंक लाने पर विद्यालय परिवार के तरफ से सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा आयोजित परीक्षा इण्टर के कुल 159 छात्रों में प्रतिभाग किया था जिसमें प्रशांत प्रजापति, शैलेश मौर्य व रामविलास यादव ने विद्यालय सर्वोकृष्ट प्रदर्शन किया वही हाईस्कूल परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले 118 छात्रों में से राज शेखर यादव, प्रिया यादव व ओमकार यादव ने बेहतर प्रदर्शन कर कालेज के नाम रौशन किया है। इसलिए विद्यालय परिवार ने उन्हें सम्मानित किया।
Tags: