पार्टी को पता नहीं, प्रत्याशी को मिल गया सपा का सिंबल

Youth India Times
By -
0

प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने रिटर्निंग अधिकारी नगरीय निकाय को पत्र लिखकर नामांकन खारिज करने की मांग की
मुरादाबाद। मुरादाबाद के ढकिया नगर पंचायत में एक प्रत्याशी पर समाजवादी पार्टी का सिंबल अनाधिकृत रूप से हथियाने का आरोप लगा है। प्रत्याशी ने सपा के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है। मामला पार्टी हाईकमान तक पहुंचा तो खलबली मच गई। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने रिटर्निंग अधिकारी नगरीय निकाय नगर पंचायत ढकिया को पत्र लिखकर नामांकन खारिज करने की मांग की है। साथ ही कहा है कि ढकिया में सपा द्वारा कोई भी प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है।
ढकिया से गुड्डी पत्नी मोहम्मद फारुख समाजवादी पार्टी से खुद को अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बता रही हैं जबकि पार्टी नेताओं का कहना है कि नगर पंचायत ढकिया से अध्यक्ष पद के लिए सपा ने किसी को भी प्रत्याशी न बनाने का निर्णय लिया था। इसके बाद भी गुड्डी पत्नी मोहम्मद फारुख ने गलत तरीके से प्रारूप सात क को अपने पक्ष में प्राप्त कर लिया। जिलाध्यक्ष डीपी यादव का कहना है कि मामला पार्टी हाईकमान का है। हम उसमें शामिल नहीं हो सकते हैं। पार्टी के जो दिशा-निर्देश होते हैं उसका पालन करते हैं। हम पार्टी के सिपाही हैं। पार्टी का जैसा निर्देश होगा, वैसा करेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)