मऊ : अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव बरामद

Youth India Times
By -
1 minute read
0

अज्ञात के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट-मुरली मनोहर पाण्डेय
मऊ। प्रभारी निरीक्षक थाना हलधरपुर, जनपद मऊ ने बताया कि दिनांक 13 अप्रैल 2023 को श्री द्रोणाचार्य पुत्र ओम प्रकाश सा0 सकरा,थाना हलधरपुर जनपद मऊ ने मीरपुर रेलवे ट्रैक के दोनों पटरियों के बीच एक अधजली अज्ञात व्यक्ति का शव होने के संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र थाना हलधरपुर जनपद मऊ में दिया। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हलधरपुर में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए थाना हलधरपुर के प्रभारी निरीक्षक को विवेचना अधिकारी बनाया गया है। एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रभारी निरीक्षक थाना हलधरपुर ने बताया कि एक मृत व्यक्ति का अधजला शरीर, जिसकी उम्र करीब 20 से 25 वर्ष के बीच है, उसके शरीर पर जले हुए पीले रंग का टीशर्ट एवं अधजला नीले रंग का लोअर, जला हुआ छींटेदार गमछा है। उसने दाहिने हाथ की उंगली में सफेद व पीले धातु की अंगूठी पहन रखा है। जिस किसी को भी इस अधजले शव के बारे में कोई भी जानकारी हो वह थाना हलधरपुर के प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराने का कष्ट करें।ं

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 16, April 2025