युवती गंभीर रूप से हुई घायल, एक बदमाश धराया सहारनपुर। गंगोह थाना क्षेत्र के मोहल्ला कोटला में शुक्रवार दोपहर तीन बजे दो बदमाश भाजपा के पूर्व जिलामंत्री के घर में घुस गए। बदमाशों ने लूटपाट का प्रयास किया। जिसका घर में मौजूद भाजपा नेता की बेटी ने विरोध किया। बदमाशों का पीछा करते हुए युवती मकान की दूसरी मंजिल पर पहुंच गई। यहां पर जब युवती ने बदमाशों से हाथापाई की तो बदमाशों ने उसे नीचे फेंक दिया। दूसरी मंजिल से गिरने के कारण युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। एक बदमाश को पकड़ लिया गया वहीं दूसरा भाग निकला। एसएसपी विपिन ताडा मौके पर पहुंचे। युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।