आजमगढ़ : विदेशी सरजमीं पर मार्ग दुर्घटना में अधेड़ की हुई मौत
By -Youth India Times
Saturday, April 15, 2023
0
3 मई को होना है बेटा-बेटी का निकाह खरीददारी कर भांजे से मिलने जाते समय हुई घटना आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव के एक परिवार में उस समय कोहराम मच गया जब विदेश से फोन पर यह सूचना आई कि उसके परिवार के सदस्य की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई है। 3 मई को मृतक के बेटा बेटी की शादी होनी है। घटना से महज 10-15 मिनट पहले मृतक ने अपनी पत्नी से फोन पर बात किया था। जानकारी के अनुसार शमशाद अहमद उर्फ सेचू उम्र 48 वर्ष पुत्र अली अख्तर ग्राम जमालपुर थाना गंभीरपुर का निवासी था। रोजी रोटी के लिए वह कुवैत में रहकर नौकरी करता था। 3 मई को उसके बेटा और बेटी की शादी होनी है। जिस बाबत खरीदारी कर वह कुवैत में रह रहे अपने भांजे से मिलने जा रहा था। इस बीच में वह अपनी पत्नी से फोन कर उसका हाल-चाल भी लिया। भांजे से मिलने जाते समय रास्ते में मार्ग दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महज 15 मिनट पहले जिस पति से पत्नी ने फोन पर बात की थी, कुछ देर बाद उसकी मौत की सूचना मिलने ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के 2 पुत्र लतीफ 24 वर्ष, सजील 10 वर्ष और तीन बेटियां हैं। एक बेटी की शादी हो चुकी है। बेटा लतीफ और एक बेटी की शादी 3 मई को होनी है। बेटा लतीफे करीब डेढ़ वर्ष से विदेश में रहकर नौकरी करता है, जो रोजा बाद घर आने की तैयारी कर रहा था।