मऊ : राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंकों और बीएसएनएल के वादों के निस्तारण को लेकर हुई बैठक
By -Youth India Times
Wednesday, April 12, 2023
0
रिपोर्ट-मुरली मनोहर पाण्डेय मऊ। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर बुधवार को जिला जज रामेश्वर की अध्यक्षता में बैंक एवं बीएसएनएल के वादों का अधिकाधिक निस्तारण के लिए हेतु बैठक हुई। जिसमें अधिकारियों को निर्देश दिया कि बकायेदारों की सूची तैयार कर नोटिस तामिला किये जाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मे उपलब्ध करावे ताकि अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार हो सके।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे अभिनय कुमार मिश्रा ने आमजन से अपील किया कि राष्ट्रीय लोक अदालत और आर्बिट्रेशन के निस्पादन मामलों को लोक अदालत में निस्तारण कराकर लाभान्वित होवें। बैठक में एडीजे अशोक कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे अभिवय कुमार मिश्रा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्वेता चौधरी, बैक और बीएसएनएल के अधिकारी उपस्थित रहे। उधर वृद्धाश्रम जमीन बरामदपुर मुहम्मदाबाद गोहना में विधिक साक्षरता/जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वक्ताओं ने वरिष्ठ नागरिकों के संरक्षण एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण अधिनियम 2007,ट्रांसजेन्डरों के सशक्तिकरण, लैंगिक समानता के प्रावधानों एवं महिलाओं की सुरक्षा और कल्याण से संबधित विषयक विधिक जानकारी दी।