आजमगढ़ : विशाल चौरसिया का बीडीओ के पद पर हुआ चयन

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। जिले के मातबरगंज मोहल्ला निवासी (बछवल) हरेंद्र चौरसिया के छोटे पुत्र विशाल चौरसिया ने यूपीपीएससी की परीक्षा पास कर ली है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित 2022 की परीक्षा में उनका चयन खंड विकास अधिकारी के पद पर हुआ है। इस परीक्षा में विशाल चौरसिया ने पंद्रहवी रैंक हासिल कर अपने परिवार व समाज के साथ ही अपने जिले का नाम रोशन किया है। रामविशाल चौरसिया की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट पढ़ाई डीएवी कॉलेज आजमगढ़ से व बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की पढ़ाई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के आईटी कैम्पस खाण्डारा आगरा से हुई है। इस परीक्षा में विशाल चौरसिया का यह तीसरा प्रयास था जिसमें उन्हे यह सफलता मिली है। इसके पहले 2019 की परीक्षा में भी उन्होंने साक्षात्कार दिया लेकिन सफलता नहीं मिली विशाल चौरसिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों बड़े भाइयों, भाभी के साथ ही अपने परिवारजनों को दिया है। विशाल चौरसिया के बड़े भाई डॉक्टर सुशील चौरसिया वैज्ञानिक एवं भाभी डॉक्टर हैं। बधाई देने वालों में कृष्णा चौरसिया, राजेश चौरसिया, पंकज चौरसिया, धर्मेंद्र चौरसिया, संजय चौरसिया, बंसी चौरसिया, दुष्यंत चौरसिया, गोपाल कृष्ण चौरसिया, दीपक चौरसिया, रविंद्र चौरसिया, महेंद्र चौरसिया, दिनेश चौरसिया, आनंद चौरसिया सुरेश चौरसिया आदि समस्त चौरसिया पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)