पहले प्रेमिका को मारी गोली मारी, फिर खुद को भी उड़ाया, दोनों की मौत
By -Youth India Times
Friday, April 14, 2023
0
दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैली, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी सुल्तानपुर। सुलतानपुर में एकतरफा प्यार में प्रेमी ने पहले प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी। फिर खुद कनपटी पर गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली। इस दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई है। पुलिस पड़ताल में जुटी है। हलियापुर थाना क्षेत्र के गांव रामपुर बबूला में यह हृदय विदारक घटना हुई है। रामपुर निवासी 18 वर्षीय युवती से पूरे विंध्या उपाध्याय का रहने वाला गुड्डू पुत्र हनुमान उम्र लगभग 32 वर्ष एक तरफा प्यार करता था। इन दोनों में गुरुवार को किसी बात को लेकर पहले कहासुनी हुई। फिर गुड्डू ने युवती को गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद खुद को गोली मार ली। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई । दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा मौके पर पहुंचे। घटना के कारणों की जांच पड़ताल की जा रही है । हलियापुर पुलिस फोर्स मौके पर है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए और थानों से पुलिस बुलाई गई।