Report : Sanjeev Rai मऊ. जनपद मऊ से मोहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के अंतर्गत तिलस्वा ग्राम सभा में आय दिन गोवंश मर रहे है । इस भीषण गर्मी में जहां हर कोई परेशान है जल के लिए और सरकार की तरफ से अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिससे गोवंश को संरक्षण दिया जा सके लेकिन यह सारी योजनाएं कर्मचारियों की लापरवाही से फेल हो जा रही है । ऐसा ही मामला आया है तिलस्वा ग्राम सभा के स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि यहां पर जो गोवंश रखे हुए हैं उनको समय से ना चारा ना ही पानी मिलता है। जिसकी वजह से आए दिन गोवंश मर रहे हैं । इनके मरने के बाद भी इनको वही छोड़ दिया जाता है । उसको सही तरीके से दफनाया भी नहीं जाता जिससे वहां पर अन्य जानवरों में बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो रहा है ।