आजमगढ़ : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पलटी एंबुलेंस, चार घायल

Youth India Times
By -
0

कैंसर पीड़ित को लेकर जा रही थी बिहार
आजमगढ़। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आजमगढ़ जिले में 212 प्वाइंट के पास गुरुवार को ट्रक के धक्के से एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एंबुलेंस में सवार कैंसर पीड़ित किशोर समेत चार लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एंबुलेंस दिल्ली से बिहार जा रही थी। पटना जिला के बख्तियारपुर थाना अंतर्गत घुसड़ी गांव निवासी साहिल (16) पुत्र विश्वनाथ कैंसर से पीड़ित है। परिजन उसे इलाज के लिए लेकर दिल्ली एम्स गए थे। बुधवार को एम्स में दिखाने के बाद परिजन उसे एंबुलेंस से लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से घर जा रहे थे।
गुरुवार सुबह एंबुलेंस आजमगढ़ जिले के तहबरपुर थाना अंतर्गत 112 प्वाइंट पर पहुंची थी कि ट्रक ने एंबुलेंस में धक्का मार दिया। घटना में एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एंबुलेंस में सवार साहिल के अलावा उसका भाई शौर्य (22), मां मंशा पांडेय (45) व एंबुलेंस चालक आसिफ (20) निवासी नोएडा 122 साई क्लब दिल्ली घायल हो गए। सूचना मिलते ही तहबरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज कर भर्ती कराया। सभी घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)