आजमगढ़ : सर्वोदय पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम किया गया वितरित
By -
Sunday, April 02, 20233 minute read
0
इसी क्रम में सर्वोदय पब्लिक इण्टर कालेज में कक्षा वर्ग वार छात्र निम्नलिखित है- कक्षा-छः शिक्षा मौर्या, साक्षी यादव, प्रिया यादव, सूरज यादव, कक्षा-सात शशांक शेखर अस्थाना, आर्यन यादव, अंश यादव, कक्षा आठ अंजीला बेन, साक्षी गौतम, आस्था यादव, अनमोल, कक्षा नौ अंजली यादव, हेना परवीन, आरनव शर्मा, कक्षा ग्यारह आदित्य सिंह, आदर्श यादव, रवि शंकर यादव, कनकलता यादव, सोनी यादव। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती कंचन यादव जी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि यह बच्चों के कठिन परिश्रम का परिणाम है।
Tags: