आजमगढ़ : भाजपा एमएलसी पु़त्र के पिटाई मामले में आरोपी दोनों आरक्षी लाइन हाजिर
By -Youth India Times
Friday, April 21, 2023
0
आजमगढ़। भाजपा एमएलसी के बेटे की पिटाई करने के आरोपी दोनों आरक्षी को देर शाम पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने अहरौला थाने से पुलिस लाइन सम्बद्ध कर दिया है। इस पूरे प्रकरण की प्रारम्भिक जांच क्षेत्राधिकारी फूलपुर को सौंपा गया है। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर के पुत्र अहरौला थाना क्षेत्र के मक्खापुर गांव निवासी शगुन राजभर को माहुल चौकी के दो सिपाहियों ने पीट दिया था। शुक्रवार को पीड़ित ने मुक़ामी थाने में तहरीर देकर दोनों सिपाहियो पर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस को दिए गए तहरीर में एमएलसी रामसूरत राजभर के पुत्र शगुन राजभर ने कहा कि गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे वह अपने घर मकखापुर से अपनी बाइक से माहुल बाजार आ रहे थे। इस दौरान बाजार में जाम लगा था। अकारण ही माहुल चौकी पर तैनात सिपाही ऋषिकेश यादव और अक्षय प्रसाद ने उसके वाहन को रोक दिया। जब गाड़ी रोकने का कारण पूछा गया तो बुरी तरह मारने पीटने लगे, जिससे उसके कान से खून निकल आया और शरीर पर बहुत सी चोटें आई। भाजपा एमएलसी के बेटे शगुन राजभर ने तत्काल उन दोनों सिपाहियों के कृत्य की जांच कराकर विधि सम्मत कार्यवाही की मांग की। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने आरोपी आरक्षी ऋषिकेश यादव और अक्षय प्रसाद को अहरौला थाने से हटाकर पुलिस लाइन सम्बद्ध कर दिया है। वही इस पूरे प्रकरण की प्रारम्भिक जांच क्षेत्राधिकारी फूलपुर को सौंपी है।