आजमगढ़ : भाजपा प्रत्याशी अभिषेक जायसवाल दीनू ने दाखिल किया नामांकन
By -
Monday, April 24, 20232 minute read
0
इस बार की जीत ऐतिहासिक होगी-दीनू
भाजपा प्रत्याशी दीनू जायसवाल के नामांकन में शामिल होने आए देवरिया के सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने बताया कि आज जो परिस्थिति और उत्साह है उससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा प्रत्याशी की ही जीत होगी। भाजपा काम को लेकर जनता के बीच जाएगी। हम जनता को बताएंगे कि हमने काम किया है और आगे भी करेंगे। हमें पूरा विश्वास है कि यहां की जनता का हमें पूरा स्नेह मिलता रहा है और मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर भाजपा काम करती है। हमने यदि मकान दिया तो हिंदू मुसलमान दोनों को दिया, राशन दिया तो सभी को दिया और यदि शौचालय दिया तो सभी लोगों को बिना भेदभाव के दिया है। ऐसे में हमें पूरा भरोसा है कि भाजपा प्रत्याशी की जीत होगी।
Tags: