सिपाही की मार्ग दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत

Youth India Times
By -
0

खून से लथपथ हुई सड़क, कुछ महीने पहले हुई थी शादी
जौनपुर। जौनपुर में बक्शा थाना पर तैनात सिपाही की मंगलवार की सुबह ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब वह थाने पर खराब टैबलेट कम्प्यूटर को बनवाने के लिए बाइक से बाजार जा रहे थे। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करा दिया गया है। बाराबंकी जिले के ठठराही हैदरगढ़ निवासी अरुण सिंह (25) पुत्र अनिल सिंह दिसंबर 20019 से बक्शा थाने पर सिपाही तैनात थे। अरुण वहां पर कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य करते थे। वह सुबह थाने के खराब टैबलेट बनवाने के काम से नौपेड़वा बाजार गए थे। सुबह नौ बजे जब वह नौपेड़वा से बक्शा थाने की तरफ लौट रहे थे कि बेलापार गांव के पास बाजार में नाली निर्माण के लिए आधी सड़क पर बालू पड़ी थी। सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर से बचने के चक्कर में उनकी बाइक बालू पर चढ़ गई। इससे वह बाइक सहित असंतुलित होकर सड़क पर गिर गए। सामने से तेज रफ्तार से आ रही ट्राली लगा ट्रैक्टर सिपाही के ऊपर से गुजर गया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। अरुण अपनी पत्नी एकता सिंह के साथ नौपेड़वा बाजार लकड़मंडी में भाड़े का कमरा लेकर रहते थे। अरुण की शादी 2022 जून में हुई थी। अरुण दो भाइयों में बड़े थे। थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि सिपाही अरुण सिंह टैबलेट बनवाने के लिए गए थे, जहां उसकी दुर्घटना में मौत हो गई। पत्नी एकता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)