आजमगढ़ : डाक्टर आसिफ़ ख़ान ने मदरसा हमीदिया मे तरावीह पढ़ाने वाले चौदह हाफिजों को किया सम्मानित
By -Youth India Times
Wednesday, April 26, 20231 minute read
0
रिपोर्ट-शाह आलम फराही आजमगढ़। आज सुबह सात बजे मदरसा हमीदिया मे तरावीह पढ़ाने वाले चौदह हाफिजों को पीस पार्टी के ज़िला अध्यक्ष डाक्टर आसिफ़ ख़ान द्वारा सम्मानित किया गया। रमज़ान के पाक माह में फरिहा गांव के चौदह हाफिजों का सम्मान करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि डाक्टर जावेद तथा विशिष्ट डाक्टर इमरान थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता फरिहा प्रधान अबु बकर ख़ान व संचालन हाफ़िज़ सुहेल शाही इमाम फरिहा चौक जामा मस्जिद ने किया। तरावीह हाफिजों का सम्मान पाने वाले हाफ़िज़ मोहम्मद अम्मार, आबाद, मुहसिन, सैफ, अल्तमस, अबुज़ैद, नासिर, वक़ास, सलीम, हमज़ा, अबुज़र, अहसन, ज़करीया अकरम आदि शामिल हैं। इन हाफिजों को कपड़ों मिठाइयों एक एक बुक भेंट कर सम्मानित किया गया। उनके परिवार व गांव वालों को सम्बोधित करते डाक्टर जावेद ने कहा की क़ुरान इस्लाम की मुक़द्दस किताब है जिसको इन बच्चों ने अपने दिल दिमाग़ में रखा है और अपनी रूह के साथ लेकर जायेंगे, साथ ही साथ अपने माता पिता को जन्नत में दाखिल करने का ये दरवाज़ा बनेंगे। ऐसे माता-पिता को सलाम पेस है कि अपने बच्चों को इस्लामी शिक्षा दिलवाने में पूरा सहयोग किया। हर माता पिता को भी यह चाहिये कि इस्लामी शिक्षा के साथ साथ मेडिकल, इंजीनियरिंग, विज्ञान की शिक्षा पर ज़ोर दिया जाय। डाक्टर इमरान ने कहा की दीनी शिक्षा के साथ साथ दुनियावी शिक्षा की भी बहुत आवश्यकता है। कार्यक्रम के समाप्ति पर अध्यक्षता करते हुये फरिहा प्रधान अबु बकर ख़ान ने सभी मेहमानों व गांव वालों को शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर अधिवक्ता जावेद अख़लाक़ ज़रार जुबेर डाक्टर एजाज़ सिद्दीक़ी इश्तियाक़ अहमद नाज़िम मदरसा हाजी मूसा ख़ान आदि गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।