आजमगढ़ : एक माह से बंद है मुआयना कार्य, भटक रहे वादकारी

Youth India Times
By -
0

जिलाधिकारी के निर्देश पर बंद है मुआयना कार्य-अतुल कुमार
आजमगढ़। जिले के समस्त तहसीलों के राजस्व ग्रामों की सूची बनाकर कलेक्ट्रट भवन में स्थित रिकार्ड रूम में नंबरिंग के आधार पर रिकार्ड रखे जाते है। इसके लिए डीएम के आदेश पर अभिलेख मुआयना का कार्य करीब एक माह से बंद है। नतीजा तमाम वादों को तहसीलों पर स्थगित कर दिया गया है। अखिलेख मुआयना को लेकर वादकारी, मोहर्रिर व अधिवक्ता रिकार्ड रूम का चक्कर काट रहे है। पीड़ितों ने इस समस्या के लिए डीएम का ध्यान आकृष्ट कराया हैं। दरअसल, जिले में सदर, सगड़ी, बूढ़नपुर, निजामाबाद, लालगंज, मार्टिनगंज, फूलपुर, मेहनगर में तहसील मुख्यालय है। सदर में 687, सगड़ी में 973, बुढ़नपुर में 489, निजामाबाद में 552, लालगंज में 493, मार्टिनगंज में 209, फूलपुर में 397 तथा मेहनगर में 327 राजस्व ग्राम है। जिले में कुछ 4108 राजस्व गांव है। इन सभी गांव से तमाम वादकारी भू-संबंधित विवादों के निस्तारण हेतु अपने संबंधित तहसील मुख्यालयों पर पहुंच रहे है। वहां उन्हें वाद निस्तारण हेतु जिला मुख्यालय पर स्थित भू-लेख रिकार्ड रूम भेजा जा रहा है। गर्मी के इस मौसम में अपने जरूरी कामों को छोड़कर जिला मुख्यालय की दूरी नापते हुए रिकार्ड रूम पहुंच रहे है जहां उन्हें मुआयना कार्य बंद होने की जानकारी मिलते ही चेहरे की लकीरें गाढ़ी हो जा रही है। तमाम पीड़ितों ने बताया कि मुआयना कार्य ठप होने से दो पक्षों की दलीलों को सुने बगैर मुकदमें खारिज कर दिया जा रहा हैं जिससे उन्हें आर्थिक व मानसिक क्षति उठानी पड़ रही है। वहीं तमाम अधिवक्ता व मुआयना कार्य से जुड़े मुहर्रिरों का कहना है कि मुआयना कार्य बंद होने से समस्या बढ़ती जा रही है। इसके लिए जिला प्रशासन को ठोस पहल करनी होगी। वहीं रिकार्ड रूम प्रभारी अतुल कुमार का कहना है कि मुआयना कार्य जिलाधिकारी के निर्देश पर बंद है। अभिलेखों का रखरखाव लगभग पूर्ण हो चुका है। शीघ्र ही निर्देश मिलने पर मुआयना कार्य संभंव हो सकेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)