आजमगढ़ : ब्राउन शुगर व गांजा के साथ दो कारोबारी धराए
By -Youth India Times
Thursday, April 27, 20231 minute read
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सरायमीर व रौनापार थाना पुलिस ने मादक पदार्थ के अवैध कारोबार में लिप्त दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ब्राउन शुगर व गांजा बरामद किया है। सरायमीर पुलिस ने गुरुवार को दिन में क्षेत्र के पूनापोखर में रेलवे लाईन के किनारे झाड़ियों में छिपकर ब्राउन शुगर (हेरोइन) का कारोबार कर रहे स्थानीय निवासी वीरू सोनकर पुत्र महेन्द्र सोनकर को 1720 मिलीग्राम मादक पदार्थ के साथ पकड़ा। वहीं रौनापार पुलिस ने बघावर तिराहे के समीप गांजा बेच रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 230 ग्राम गांजा बरामद कर लिया। पकड़ा गया संजय शुक्ला पुत्र उमाकांत शुक्ला क्षेत्र के सुदनीपुर गांव का निवासी बताया गया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।