आजमगढ़ : आमने-सामने दो बाइकों में जोरदार टक्कर

Youth India Times
By -
0

एक युवक की मौत दूसरे का चल रहा इलाज, मचा कोहराम
आजमगढ़। आजमगढ़ से एक भयानक सड़क हादसे की खबर है। जीयनपुर कोतवाली के बागखालिस बाजार के पास शनिवार की सुबह दो बाइक में टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई तो दूसरा बाइक सवार घायल हो गया। सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गोरखपुर जिला के ब्रह्मसरी गांव निवासी सुमित कुमार दुबे शनिवार की सुबह बाइक से आज़मगढ़ आ रहे थे। अभी वो जीयनपुर कोतवाली के बाग खालिस बाजार के पास पहुंचे थे कि दूसरी बाइक से उनकी टक्कर हो गई। इस हादसे में सुमित व दूसरी बाइक सवार सुरेश निवासी छत्तरपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सुमित को मृत घोषित कर दिया। वहीं सुरेश का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने आधार कार्ड से मृतक की पहचान की और शव को पोस्टमार्टम में भेजने के साथ ही परिजनों को घटना की सूचना दी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)