राजकीय आईटीआई में छात्रा से छेड़खानी का वीडियो वायरल
By -Youth India Times
Thursday, April 27, 20231 minute read
0
आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग मिर्जापुर। मिर्जापुर जिले के एक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में छात्रा के साथ एक शिक्षक द्वारा छेड़खानी किए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो होली के समय का है। शिक्षक रंग लगाने के बहाने छात्रा के साथ छेड़खानी कर रहा है। वहीं एक छात्रा ऐसा करने से उसे रोक रही है। लेकिन शिक्षक जबरदस्ती कर रहा है। एक छात्रा द्वारा वीडियो बनाया जा रहा है। इस संबंध में आईटीआई के प्रधानाचार्य पीके शाक्यवार ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उसके निलंबन का प्रस्ताव निदेशक को भेजा जा रहा है।