ऑटो सवार चार युवकों ने किशोरी को अगवा कर लगाया नशीला इंजेक्शन
By -Youth India Times
Sunday, April 02, 20231 minute read
0
आपबीती सुन परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसकी, चार दिन बाद एक्शन में आई पुलिस बलिया। यूपी के बलिया जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को ऑटो सवार चार युवकों ने अगवा कर उसे नशीला इंजेक्शन लगाया। किसी तरह उनके चंगुल से बच कर निकली किशोर ने आपबीती सुनाई तो परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। पुलिस पर मामले में हीलाहवाली करने का आरोप है। मुकदमा दर्ज कराने के लिए पीड़िता के पिता को थाने के कई चक्कर काटने पड़े। तहरीर के आधार पर रविवार को पुलिस ने दो नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा गया। पिता ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि 28 मार्च को मेरी बेटी को चार युवक जबरदस्ती ऑटो में बैठा कर सिकंदरपुर ले गए। वहां चारों ने मिलकर मेरी बेटी को नशीला इंजेक्शन लगा दिया। उस दौरान कुछ गलत करने की आशंका भी जताई। होश में आने पर किशोरी किसी तरह से अपने रिश्तेदारी में पहुंची। वहां से हम लोगों को सूचना मिली तो घर वापस लेकर आए। पीड़िता के मुताबिक, उसे अगवा करने वाले दो युवकों को जानती पहचानती है। दो लोग और कौन थे इस बारे में उसे नहीं पता। मामले को लेकर पीड़ित के पिता दो-तीन दिनों से थाने का चक्कर लगा रहे थे। स्थानीय संगठनों को इसकी जानकारी हुई तो वे थाने पहुंचे। रविवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा। इसे लेकर पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा। बांसडीह सीओ एसएन वैश्य ने बताया कि पिता की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।