आजमगढ़ : अजमतगढ़ नगर पंचायत से सपा ने ललिता अजय साहनी को बनाया प्रत्याशी

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़ के विभिन्न वार्डों के प्रत्याशी भी किये गये घोषित
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अनुमति से जनपद आजमगढ़ के समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने अजमतगढ़ नगर पंचायत से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती ललिता अजय साहनी पत्नी अजय साहनी को प्रत्याशी घोषित किया है।

समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष- हवलदार यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सामाजिक न्याय की स्थापना के लिए लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए वीणा उठाया है। उन्होंने हमेशा पिछड़े, दलित,अल्पसंख्यक, महिलाओं, किसानों, मजदूरों, नौजवानों के हौसलों को हमेशा बुलंद करने का काम किया है उनके हक और अधिकार दिलाने के लिए हमेशा लड़ाई लड़ते रहते हैं। परंतु यह सत्तासीन सरकार हमेशा दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक, छात्र,नौजवान, किसान विरोधी है इनके शासनकाल में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है यह रुकने का नाम नहीं ले रहा है जनता इन्हें अब उखाड़कर फेंकने का काम करेगी। समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने नगर पालिका परिषद -आजमगढ़ में वार्डों के सदस्यों के प्रत्याशी की घोषणा की जो निम्नवत है। वार्ड नंबर 1 नरौली- शंभू चौहान, वार्ड नंबर 2 सिविल लाइंस- जुगनू भारती, वार्ड नंबर 3- हरबंशपुर -विशाल विश्वकर्मा, वार्ड नंबर 4 गुलामी का पूरा- संतोष कुमार गौतम, वार्ड नंबर 6 पांडे बाजार- आमीना अयूबी, वार्ड नंबर 7 गुरु टोला- कमलेश सोनकर, वार्ड नंबर 9 बदरका - आबिदा अनवरी, वार्ड नंबर 11- मुकेरीगंज -ऊषा देवी, वार्ड नंबर 15 सीताराम-परवेज आलम गुड्डन, वार्ड नंबर 21 आसिफगंज- शाहजहां बेगम, वार्ड नंबर 25 जालंधरी- भुवाल गोंड़ आदि वादों के प्रत्याशी घोषित किए गए।
इस अवसर पर शिव सागर यादव, वीरेंद्र यादव, अजीत कुमार राव, राम, राम प्रकाश सोनकर, अनुराग यादव, हरकेश विश्वकर्मा, लल्लन नाई, सुनील यादव, सोहराब, संतोष कुमार, कमलेश आर्य, राजेश गिरी, वेद प्रकाश यादव, हरिश्चंद्र यादव, शिव मूरत यादव, जोरदार खान, विवेक सिंह आदि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)