प्रत्याशी ने खुद ही कर दी अपने टिकट की घोषणा रिपोर्ट : संजीव राय मऊ। जनपद मऊ में नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए एक ऐसी सीट जिसके लिए प्रत्याशी ने स्वयं ही घोषणा कर दी कि वह उस पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी है । जबकि भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर पंचायत मोहम्मदाबाद गोहना से किसी को भी अधिकृत प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। क्षेत्रीय अध्यक्ष से पूछे जाने पर उनके प्रतिनिधि द्वारा फोन पर बताया गया कि नगर पंचायत मुहम्मदाबाद के लिए किसी भी प्रत्याशी की अभी तक घोषणा नहीं की गई है । इस संबंध में मोहम्मदबाद गोहना से नगर पंचायत अध्यक्ष पद का टिकट भारतीय जनता पार्टी से मांग रहे मनोज गुप्ता और ओम द्वारा बताया गया कि इस तरीके की अफवाह उड़ाना अनुशासनहीनता है । इस तरीके की अफवाहों से सोशल मीडिया में अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है।