लाखों के फल, सब्जी जलकर राख मऊ। मऊ जिले की नवीन कृषि मंडी में अज्ञात कारणों से रविवार देर शाम भीषण आग लग गई। अग्निकांड में करीब डेढ़ दर्जन दुकानें जलकर राख हो गईं। फायर ब्रिगेड की तीन वाहनों ने दो घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। कोतवाली क्षेत्र में नवीन कृषि मंडी में रविवार को बंदी होने के कारण फल व सब्जी की दुकानें बंद थी। देर रात लगभग आठ बजे अचानक मंडी की एक दुकान में आग गई। धीरे धीरे डेढ़ दर्जन दुकानों तक आग फैल गई। मंडी में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में आग बुझाने की कोशिश की। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने के लिए दो घंटे तक मशक्कत की। करीब दस बजे फायर ब्रिगेड के तीन वाहनों को आग बुझाने में सफलता हासिल हुई। मौके पर मौजूद दुकानदारों ने बताया कि अग्निकांड में फल और सब्जी की करीब डेढ़ दर्जन दुकानें जलकर राख हो गई हैं। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि आग से मंडी और दुकानदारों को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने बताया कि अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चला है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।