आजमगढ़ : भाजपा प्रत्याशी ने मुख्य चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन
By -Youth India Times
Tuesday, April 25, 2023
0
मुबारकपुर, आजमगढ़। बीजेपी प्रत्याशी तमन्ना बानो पत्नी हाजी अब्दुल मुक्तदिर अंसारी पल्लू हाजी का मुख्य चुनाव कार्यालय शान्ति चौक कटरा का उद्घाटन विभा बरनवाल व अन्य नेतागण ने फीता काटकर किया। जहां काफी संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद थे। इस अवसर पर विभा बरनवाल ने कहा कि मुस्लिम समाज जान चुका है कि अगर सरकार ने एक कदम समाज की तरफ बढ़ाया है तो पसमांदा समाज भी 10 कदम पार्टी की ओर बढ़ाएगा। जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पसमांदा समाज को मुख्यधारा में लाने की बात कही है तभी से अखिलेश यादव जी और बहन मायावती भी बौखलाई हुई हैं क्योंकि वो इसी समाज का वोट लेकर सत्ता में आते थे लेकिन अब यह काम खत्म हो चुका है। पसमांदा समाज अब बीजेपी को ही वोट करेगा। हाजी पल्लू ने कहा कि पसमांदा समाज, मोदी और योगी की अगुवाई में बीजेपी के साथ आ रहा है. इसलिए मोदी जी लगातार पसमांदा समाज के उत्थान और उन्नति पर जोर दे रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दानिश आज़ाद अंसारी को कैबिनेट में जगह दी है। इस बार निकाय चुनाव में मुबारकपुर से बीजेपी प्रत्याशी तमन्ना बानो जीत कर एक इतिहास रच कर मुबारकपुर को विकास की तरफ ले जाया जाएगा। इस अवसर पर हाजी शफीउज़्ज़मां, हाजी अहमद रज़ा, नायाब हैदर, राशिद लतीफ, हसन नसीम, ध्रुव प्रसाद चौरसिया सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।