मऊ : श्री विष्णु पंचकोशी महायज्ञ निकाली गई कलश यात्रा

Youth India Times
By -
1 minute read
0

रिपोर्ट : संजीव राय
मऊ। जनपद मऊ से मोहम्मदाबाद गोहना नगर क्षेत्र में श्री विष्णु पंचकोशी महायज्ञ के लिए निकाली गई कलश यात्रा जो नगर क्षेत्र के जमालपुर से होते हुए पूरे मोहम्मदाबाद गोहना नगर का भ्रमण करने के उपरांत कलश यात्रा समापन हुई । कलश यात्रा में नगर के युवाओं द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। जिसमें बच्चे बूढ़े महिलाएं सभी लोग कलश यात्रा में शामिल रहे। इस भीषण गर्मी में कलश यात्रा के दौरान जगह जगह डायमंड ग्रुप की तरफ से सुक्ष्म जलपान की भी व्यवस्था की गई थी। जगह-जगह उनको पानी पिलाया जा रहा था,श्री विष्णु पंचकोशी महायज्ञ का आयोजन मनोज यादव द्वारा किया जा रहा है । जो 15 अप्रैल से शुरू होकर 23 अप्रैल को समापन भंडारे के साथ होगा । इस अवसर पर राहुल गुप्ता डायमंड, श्यामदेव यादव, विक्रम सिंह ,संजीत गुप्ता ,विक्की मद्धेशिया उर्फ बाबा ,अमर सोनकर ,जीतू गुप्ता ,मनोज गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 10, April 2025