आजमगढ़ : नाबालिक छात्रा के साथ छेड़खानी, दो पक्ष हुए आमने-सामने
By -Youth India Times
Sunday, April 02, 20231 minute read
0
रिपोर्ट-शिव शंकर Azamgarh. अतरौलिया कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी पुत्री सुबह 10 बजे कोचिंग से घर आ रही थी कि रास्ते में कुछ मनचले उसे रोक कर उसके साथ छेड़खानी करने लगे। छात्रा द्वारा शोर मचाने पर खेत में काम कर रहे उसके दो चाचा जो अपने खेत से काम निपटा कर वापस आ रहे थे उन्होंने अपनी भतीजी की आवाज सुनी तो उसी तरफ गए तो देखा कि दो मनचलों द्वारा भतीजी को पकड़ कर जबरदस्ती की जा रही है। उन लोगों द्वारा अपनी भतीजी को छुड़ाकर घर भेजा गया। दबंगों द्वारा छात्रा के घर आकर उसके चाचा के साथ मारपीट की गई, जिसमें छात्रा के चाचा सहित दो लोग घायल हो गये। पीड़ित की तरफ से एक नामजद एक अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई। प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी। घटना से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है।