आजमगढ़ : व्यापार मण्डल एवं स्वर्णकार समाज व व्यापारी बंधुओं ने पदमाकर लाल वर्मा उर्फ घुट्टुर के समर्थन में की बैठक

Youth India Times
By -
0

ऐतिहासिक जीत दिलाने का लिया संकल्प
आजमगढ़। निकाय चुनाव में जीत दर्ज कराने को लेकर व्यापार मण्डल एवं स्वर्णकार समाज के पदाधिकारियों व व्यापारी बंधुओं ने पदमाकर लाल वर्मा उर्फ घुट्टुर के समर्थन मंगलवार को पुरानी कोतवाली स्थित अग्रवाल धर्मशाला में बैठक की गई। इस दौरान उपस्थिजनों ने ऐतिहासिक जीत दिलाने का संकल्प लेते हुए बड़े पैमाने पर जनता से जनसंपर्क कर अपने संकल्प को जनता के बीच ले जाया जायेगा।
इस दौरान व्यापारियों ने कहाकि हर चुनाव में व्यापारी छला गया है लेकिन इस हम लोगों ने संगठन के जुझारू प्रत्याशी पद्माकर लाल वर्मा घुट्टूर को जीताकर व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण कराया जायेगा। स्वच्छ आजमगढ़ स्वस्थ नगर बनाना ही प्रमुख उद्देश्य रहेगा। मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करे। संगठन निकाय चुनाव में पूरी ताकत झोकेगी। निकाय चुनाव नगर के व्यापारी पूरी तरह से लामबंद होकर पद्माकर लाल वर्मा के पक्ष में वोट करेगी। इस मौके पर नगर के व्यापारी व संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)