रिपोर्ट : संजीव राय मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना थानांतर्गत भुजही से पुलिस ने चोरी की मोबाइल एवं मोटरसाइकिल सहित तीन युवकों को धर दबोचा। यह सभी युवक रानीपुर थाने के निवासी हैं। उप निरीक्षक वीरेन्द्र यादव मय हमराह हेड कांस्टेबल विवेक गुप्ता और कांस्टेबल मुलायम यादव के साथ थाना प्रभारी के निर्देशानुसार चोरी, लूट, छिनैती अभियान में लगे हुए थे। सर्विलांस सेल मऊ के द्वारा एक पूर्व में चोरी गयी मोबाइल की ईएमआई को ट्रेस करने पर ज्ञात हुआ कि वह पड़ी निवासी किसी महेश कुमार के नंबर पर चल रही है। जब पुलिस ने महेश से संपर्क किया तो उसने बताया कि यह नंबर मेरे मामा का लड़का गुलशन मुझसे लेकर चला गया है और फिलहाल वही चलाता है। वह रानीपुर थाने के चकभीखा का निवासी है। उससे बात करने पर उसने भुजही में होना बताया। पुलिस जब महेश को लेकर भुजही आई तो उसकी शिनाख्त पर गुलशन के रूप में हुई। उसके साथ ही दोस्त रानीपुर के चकभीखा निवासी विनीत व अरैला निवासी मोनू गिरफ्तार किए गए। इनके पास से एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल एवं एक मोबाइल बरामद की गई ।