आजमगढ़ : ईनाम घोषित दो व एक जिलाबदर अपराधी गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जिले में गुरुवार को 25 हजार ईनाम घोषित दो अपराधियों के साथ ही एक अन्य जिलाबदर अपराधी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए।
मुबारकपुर पुलिस द्वारा चिन्हित किए गए गोमांस कारोबार से जुड़े पांच लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन की संस्तुति पर विगत 15 मई 2020 को गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। जिसमें गैंग लीडर अहमद जमाल पुत्र स्व० हाजी अब्दुल वदूद व शमीम पुत्र नेसार निवासी ग्राम इब्राहिमपुर,जैदुल मदमूद उर्फ गुड्डू पुत्र गाजी जमाल व हसीब पुत्र मूसा निवासी ग्राम सरैया तथा एजाज अहमद उर्फ बड़क पुत्र मोहम्मद मुस्तफा निवासी ग्राम नेवादा थाना क्षेत्र मुबारकपुर शामिल बताए गए हैं। इस गिरोह के कुछ सदस्यों के फरार होने की दशा में उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक की ओर से ईनाम घोषित किया गया है। गुरुवार की सुबह मुकामी पुलिस ने क्षेत्र के टड़िया मोड़ से 25 हजार ईनाम घोषित अपराधी एजाज अहमद उर्फ बड़क निवासी ग्राम नेवादा को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
वहीं देवगांव कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की सुबह क्षेत्र के बसहीं बाईपास मोड़ से 25 हजार के ईनामी आसिफ पुत्र अयाज उर्फ मुन्ना निवासी कस्बा देवगांव को धर दबोचा। इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा छह माह के लिए जिलाबदर किए गए अपराधी को मुबारकपुर पुलिस ने चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया एखलाक पुत्र किताबू क्षेत्र के फखरुद्दीनपुर गांव का निवासी बताया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)