आजमगढ़ : जीआरपी थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र को किया गया सम्मानित
By -Youth India Times
Saturday, April 29, 2023
0
आज़मगढ़। पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर डॉ. अवधेश सिंह द्वारा उत्कृष्ट सेवा पदक एवं कार्यो के दृष्टिगत सेवा पदक से जीआरपी थाना आज़मगढ़ प्रभारी सुभाष चंद्र को सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने सेवा पदक लगाकर शुभकामनाएं एवं बधाई दिए। गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदत्त उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किये जाने में नाम आने से रेलवे अनुभाग गोरखपुर के खुशी की लहर दौड़ गई। जनपद आज़मगढ़ के जीआरपी थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र के विगत दस वर्षों उत्कृष्ट सेवा के मद्देनजर गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट सेवा पदक को रेलवे गोरखपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह द्वारा जीआरपी आज़मगढ़ थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र को सेवा पदक लगाकर सम्मानित किया गया। सेवा पदक से सम्मानित किए जाने से रेलवे अनुभाग में खुशी की लहर दौड़ गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी रेलवे गोरखपुर सुनील कुमार राय ने भी बधाई दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने कहा कि इसी प्रकार से आगे भी आप अपनी उत्कृष्ट सेवा पुलिस विभाग को देते रहे। इस दौरान क्षेत्राधिकारी रेलवे गोरखपुर/ बलिया सुनील कुमार राय, रेलवे अनुभाग गोरखपुर के सभी प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारी मौजूद रहे।