आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में रंगारंग ग्रेजुएशन सेरेमनी का हुआ आयोजन

Youth India Times
By -
0

नन्हे-मुन्ने एंकर कशफ़ और शौर्य रावत ने कार्यक्रम का किया आगाज
ग्रेजुएशन समारोह का मुख्य उद्देश्य बच्चों के प्राथमिक स्तर में उन्हें नवीन, श्रेष्ठ और सृजनात्मक विचारों का अनुभव प्रदान करना-मोहम्मद नोमान
Azamgarh. 1 अप्रैल को रानी की सराय स्थित ‘आजमगढ़ पब्लिक स्कूल’ कोटिला चेक पोस्ट में कक्षा नर्सरी से प्रथम तक केछात्रो का प्रमाण-पत्र वितरण एवं सेकंड क्लास के छात्रों के लिए‘ग्रेजुएशन सेरेमनी’का भव्य आयोजन किया गया, जिसका मुख्य विषय ‘पिता के प्रति सम्मान’ प्रदान करना था। स्कूल प्रबंधक मोहम्मद नोमान, प्रधानाचार्या और सह संयोजिका ऋचा मिश्रा एवं अभिभावक के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नन्हे-मुन्ने एंकर कशफ़ और शौर्य रावत ने कार्यक्रम का आगाज किया। सबसे पहले नर्सरी के छात्रों के द्वारा स्वागत गीत, संगीत प्रस्तुत किया गया जो अत्यंत ही सराहनीय था। स्कूल प्रबंधक मोहम्मद नोमान ने ग्रेजुएशन समारोह आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों के प्राथमिक स्तर में प्रवेश लेने पर उन्हें नवीन, श्रेष्ठ और सृजनात्मक विचारों का अनुभव प्रदान करना बताया। उन्होंने कक्षा दो के बच्चों को गाउन और कैप पहनाकर एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर छात्रों को सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सह संयोजिका ऋचा मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों और अभिभावकों का अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)