भाजपा विधायक और दरोगा के बीच तीखी नोकझोंक का वीडियो आया सामने

Youth India Times
By -
0

पूर्व राज्यमंत्री भी रह चुके हैं विधायक, पैरवी के लिए पहुंचे थे थाने
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में पूर्व राज्यमंत्री एवं वर्तमान विधायक और दरोगा के बीच वाद-विवाद का वीडियो सामने आया है। मंत्री साहब किसी मामले की पैरवी के लिए थाना पहुंचे थे। यहां दरोगा ने उनकी बात सुनने की बजाय बहस करने लगे। किसी ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया। दरअसल, जीएस धर्मेश, आगरा कैंट विधानसभा सीट से विधायक हैं। इनका दरोगा के साथ कहासुनी का एक वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि विधायक जी खड़े हैं और फोन पर किसी से दरोगा की शिकायत कर रहे हैं। सामने कुर्सी पर बोखौफ दरोगा साहब बैठे हैं। अचानक किसी बात पर दरोगा उठते हैं और उंगली दिखाते हुए विधायकजी से अपनी बात कहते हैं। दोनों की बातचीत के लहजे से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बात कोई गंभीर है। जिससे विधायक जी नाराज हैं और दरोगा मानने को तैयार नहीं है। मामला सदर थाने का है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)