आजमगढ़ : महर्षि दत्तात्रेय स्कूल में वार्षिक परीक्षा पुरस्कार वितरण समारोह तथा विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
By -Youth India Times
Sunday, April 02, 2023
0
रिपोर्ट-रमेश यादव आजमगढ़। निज़ामाबाद तहसील के गौसपुर गांव स्थित महर्षि दत्तात्रेय स्कूल में आज वार्षिक परीक्षा के पुरस्कार का वितरण तथा साथ ही साथ विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार मिश्र और प्रधानाचार्य आशीष उपाध्याय ने माँ सरस्वती के चित्रपट के सम्मुख दीप जलाकर और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। वार्षिक उत्सव और वार्षिक परीक्षा पुरस्कार का वितरण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए मिर्ज़ापुर ब्लॉक के प्रमुख बलवंत यादव ने प्ले ग्रुप, जूनियर ग्रुप और सीनियर ग्रुप में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों क्रमशः आरु यादव, शिशुपाल यादव और रिया यादव को साइकिल पुरस्कार के रूप में प्रदान कर किया। इसके अतिरिक्त सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी देकर विद्यालयय के संरक्षक जयप्रकाश मिश्रा और प्रबंधक अरुण कुमार मिश्र द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष उपाध्याय ने छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज छात्र-छात्राओं के वर्ष भर की मेहनत और अभिभावकों के अपने बच्चों के प्रति समर्पण का परिणाम आपके वार्षिक परीक्षाफल के रूप में प्राप्त हुआ और साथ ही श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों ने अपने प्रतिभा को विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न मॉडलों तथा प्रयोगों के द्वारा प्रदर्शित कर यह साबित किया है कि उनके अंदर भी भविष्य के भारत निर्माण संबंधी खूबियां हैं। नन्हे-मुन्हे बच्चों ने वार्षिक उत्सव में अपने मनमोहक डांस से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक जय प्रकाश मिश्र, सेराज अहमद, आशुतोष उपाध्याय, साधना पांडेय, बबिता यादव, पूजा पांडेय, प्रभात श्रीवास्तव और हरिशंकर यादव आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।